डिंडौरी: बघरेली खुर्द, सुन्हादादर सहित अन्य गांवों में कृषक भाईचारा अभियान, योजनाओं की जानकारी दी गई
बघरेली खुर्द सुन्हादादर सहित अन्य गांव में कलेक्टर नेहा मराव्या के निर्देश पर एवं बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में कृषक भाईचारा अभियान चलाया गया जहां विभागीय टीम पहुंचकर किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए संयुक्त कृषक एवं आमजन संवाद करते हुए जानकारी दे रही है । दरअसल जिला जनसंपर्क विभाग ने सोमवार शाम 7:00 बजे जानकारी दी ।