जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल का सोमवार दोपहर 2 बजे उपाधीक्षक डॉ. देवेश कुमार ने निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहां इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित कार्य को करा रहे संवेदक को तय मानकों के अनुसार ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।