मांट: डीपीआरओ की सख्ती के बाद बंसीवट में सफाई कार्य शुरू, दुकानदारों से वसूला जाएगा स्वच्छता कर
Mat, Mathura | Nov 3, 2025 मांट के निकट बंसीवट का डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने शनिवार को निरीक्षण किया था,निरीक्षण के दौरान उन्हें जगह जगह गंदगी व कूड़े के ढेर लगे मिले थे,इसके बाद मांट मूला के पंचायत सचिव धीरेन्द्रपाल सोमवार दोपहर तीन बजे तक एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों से सफाई कराते दिखे। वहीं डीपीआरओ ने बताया कि बंसीवट में दुकान लगाने वाले सभी लोगों से स्वच्छता कर वसूला जाएगा