चित्तौड़गढ़: सैनिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व छात्र सेवानिवृत कर्नल राठौड़ के हाथों विजेताओं को मिले पुरस्कार
सैनिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पूर्व छात्र कर्नल (सेनि.) छोटू सिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता संयोजक धीरज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।