बैकुंठपुर: बड़े साल्ही में पेट्रोल बम से हमला करने वाला आरोपी दामाद हुआ गिरफ्तार, हमले में सास-ससुर दोनों की हुई थी मौत
कोरिया जिले के बचरा पानी चौकी क्षेत्र में बड़े साल ही में पेट्रोलियम से हमला करने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार 14 अक्टूबर 2025 के रात घर में घुसकर पेट्रोल पंप से हमला करने पर सास ससुर दोनों की हो गई थी मौत जिसे पुलिस सर गर्मी से कर रही थी तलाश