छपरा: बिहार के छपरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार, अर्द्ध निर्मित हथियार एवं उपकरण बरामद
Chapra, Saran | Jan 23, 2025 भेल्दी थाना को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-12.06.24, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त अनिश राय, पिता संजय राय, साकिन- रौजा पोखरा, थाना- नगर, जिला- सारण के स्वीकारोक्ती ब्यान मे बताया कि घटना में इस्तेमाल अवैध अग्नेयास्त्र भेल्दी थानान्तर्गत मुरली सिरसिया गांव से सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर के मिनी गन फैक्ट्री से खरीदा था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम एवं मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार अभियुक्त अनिश राय के निशानदेही पर सुमन ठाकुर के घर छापामारी किया गया। छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर 01 अभियुक्त सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर, साकिन- मुरली सिरसिया, थाना भेल्दी शामिल है।