मंडी: तेज रफ्तार जीप ने खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, फरार चालक की तलाश शुरू, एफआईआर दर्ज, जांच भी शुरू
Mandi, Mandi | Oct 3, 2025 मंडी शहर के माण्डव कॉम्प्लेक्स के समीप एक जीप द्वारा टक्कर मार कर खड़ी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर मंडी ने शिकायतकर्ता हनीत राणा पुत्र होशियार सिंह राणा, निवासी वार्ड नंबर 4 मलाहत नगर, तहसील व जिला उना वर्तमान में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में सहायक कुलसचिव के पद पर तैनात की शिकायत पर आरोपी चालक पर एफआईआर दर्ज किया है।