उमरेठ: मुजावर में बाइक की ट्रक से टक्कर, खजरीअंतु के पूर्व सरपंच की मौत
उमरेठ थाना क्षेत्र के मुजावर माल में सोमवार को ट्रक की बाईक से भिडंत हो गई। इस भिडंत में बाईक सवार की मौत हो गई। बाईक सवार की पहचान खजरीअंतु ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद यादव के रूप में हुई। मृतक का साढे पांच बजे परासिया में पोस्टमार्टम किया गया। मृतक बाईक से मुजावर जा रहा था। किसी के खेत में उसने मक्के का दाना निकालने की मशीन लगाया था।