रैपुरा: रैपुरा में तिरपाल काटकर ट्रकों से माल चोरी करने वाला अंतरजिला गिरोह पकड़ा गया, मुख्य सरगना सहित साथी गिरफ्तार
Raipura, Panna | Nov 5, 2025 रैपुरा थाना पुलिस ने हाईवे पर सक्रिय अंतरजिला ट्रक चोरी गिरोह के मुख्य सरगना मुस्तकीम खान और उसके साथी भूरा खान उर्फ मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज 05 नवंबर 2025 की दोपहर 12 बजे मुखबिर की सूचना पर बादकपुर (दमोह) के जंगल से दबोचा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं, जबकि गिरोह से जुड़े एक विधि विरुद्ध बालक को भी अभिरक्ष