गांडेय के रशणजोरी पंचायत के चिकसोरिया गांव में जनक्रांति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Gandey, Giridih | Nov 5, 2025
गांडेय प्रखंड के रशणजोरी पंचायत के चिकसोरिया गांव में बुधवार की दोपहर 2 बजे से जनक्रांति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो शाम 5 बजे तक चला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रसनजोरी पंचायत की मुखिया शीतल कुमारी उपस्थित रही. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है।