थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से चार दिन पूर्व एक नाबालिग युवती के फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती की मां ने थाना में आवेदन देकर पड़ोस के एक नाबालिग युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।