जसपुर: मोहल्ला जोशियान की एक महिला में डेंगू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
जसपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी एक महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी एलर्ट हो गया। जानकारी देते हुए जसपुर के सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र गहलोत ने बताया कि, अस्पताल में अलग से डेंगू का वार्ड बनाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट है।