बड़ौदा: बड़ौदा नप की भूमि गिरवी रख 20 करोड़ से अधिक का ऋण निकाला, निर्माण पर रोक लगने से क्षेत्र में आक्रोश
श्योपुर। जिले की बड़ौदा नगर परिषद के अधिपत्य की रामद्वारे की शासकीय भूमि पर गत दिवस ग्वालियर सिटी सेंटर की यूनियन बैंक शाखा ने 20 करोड़ रुपए का लोन बताकर उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का लेन-देन करने पर रोक लगा दी है। सोमवार को दोपहर 12 बजे युवाओं ने प्रेस को जानकारी दी कि यह भूमि नगर परिषद के अधिपत्य की थी।