इब्राहिमपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप बीते वर्ष 23 दिसंबर को हुए पिकअप चालक गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के ठेकी टोला गांव निवासी विजेंद्र पासवान के पुत्र राकेश कुमार उर्फ जटूल राम के रूप में हुई है।