डूंगरपुर: डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे से नागदा जैन युवा मंडल ने नागफणी मंदिर तक निकाली पदयात्रा
डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे से नागदा जैन युवा मंडल की ओर से नागफणी मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई। करीब 35 किमी पदयात्रा में जैन धर्मावलंबियों ने शामिल होते हुए नागफणी में भगवान 1008 श्री नागफणी पार्श्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों गूंज उठे।