पटियाली: पटियाली के समाजसेवी कौशल चौहान की नोएडा अस्पताल में डेंगू से हुई मौत, गढ़का फॉर्म हाउस पर हुआ अंतिम संस्कार
पटियाली कस्बा के रघुकुल कृष्णा गार्डन निवासी 47 वर्षीय समाज सेवी/बिल्डर कौशल किशोर चौहान जो डेंगू रोग से पीड़ित थे, जिनका इलाज नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान बीती रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। शव को उनके पैतृक आवास पटियाली लाया गया। सोमवार को उनके निजी रघुकुल फार्म हाउस गढ़का में अंतिम संस्कार हुआ।