किशनगढ़: चेनपुरिया स्थित माधव विद्यापीठ के छात्रावास में रह रहे बच्चों को भामाशाहों ने विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया
भामाशाहों ने घुमंतू जाति छात्रावास के बच्चों को विभिन्न सामग्रियां सौंपी रविवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी सेवा भारती किशनगढ़ की ओर से संचालित रूपनाथजी महाराज घुमंतू समाज छात्रावास के बच्चों को भामाशाहों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित की गई। छात्रावास के सचिव राजेश कलवार ने माधव विद्यापीठ में संचालित छात्रावास में विभिन्न वस्तुएं की गयी भेंट।