चिचोली: तेज रफ्तार कर चालक ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारी टक्कर गंभीर घायल आलमगढ़ के पास की घटना ग्रामीण ने बचाई जान
Chicholi, Betul | Sep 15, 2025 चिचोली जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमगढ़ के पास सोमवार दोपहर 3:00 बजे तेज रफ्तार कर चालक ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को टक्कर मार दी घायल मोर का ग्रामीण के द्वारा इलाज कर वन विभाग को सोपा गया वहीं टक्कर मारने वाला कर चालक मौके से फरार हो गया।