सोजत: जुलाई से सोजत रोड के 32 पुलिया से बह रही सुकड़ी नदी अब बंद होने के कगार पर, रपट से पानी उतरने से लोगों को मिलेगी राहत
Sojat, Pali | Oct 26, 2025 सोजत तहसील में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते जुलाई माह से सोजत रोड के 32 पुलिया से बह रही सुकड़ी नदी लगातार बह रही है । लेकिन अब बांधों का पानी सिंचाई के लिए छोड़े जाने से इस नदी का जल स्तर तेजी के साथ कम हुआ है । इस नदी का जलस्तर कम होने से अब रपट के ऊपर पानी बंद होने की स्थिति में आ गया है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को अब राहत मिल पाएगी ।