गोरखपुर: कानून के हाथ हुए और लंबे: एडीजी ने अरेस्ट सिस्टम को ऑपरेट किया, एक मैसेज पर हरकत में आएगी पुलिस
गोरखपुर।।फरार अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने एक अहम कदम उठाया है। गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन रेंज में एक नई रियल टाइम पुलिसिंग व्यवस्था को ऑपरेट कर दिया गया है। आदेश लागू होते ही इसका प्रभाव पुलिसिंग में दिखाई देने लगा है। इस खास सिस्टम को एक विशेष सुरक्षित व्हाट्सएप नेटवर्क पर तैयार किया गया है।