चाईबासा: केनरा बैंक डकैती मामले में अमर कुमार तिडू को 10 साल की सज़ा, ₹10 हज़ार का जुर्माना
चाईबासा। मंगलवार को 4 बजे न्यायालय ने डीपीएस के केनरा बैंक से 28 अगस्त 2015 को 151275 रुपए की लूट कांड के आरोपी अमर कुमार तिडू को न्यायालय ने 10 साल का कठोर कारावास तथा ₹10000 का जुर्माना की सजा सुनाई है