बरेली: बरेली में SIR कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विपक्ष पर कसा तंज
बरेली में विशेष एक दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्यशाला हुई। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि अभियान 12 राज्यों में शुरू हो चुका है और इससे फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में विरोध करने वालों को निशाना बनाया और दावा किया कि बिहार में 14 नवंबर को एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा। अखिलेश पर भी परिवारवाद को लेकर कटाक्ष किया।