अम्बाला: अंबाला: शांति महोत्सव का विहिप ने किया विरोध, रोड जाम कर पास्टर मित्तल से कार्यक्रम रद्द करने का माँगा आश्वासन
Ambala, Ambala | Oct 31, 2025 अंबाला शहर के मिशन अस्पताल परिसर में पास्टर कंचन मित्तल द्वारा आयोजित किए जा रहे “शांति महोत्सव” कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। कार्यक्रम का विरोध कर रहे विश्व हिंदू परिषद (विहिप), अग्रवाल समाज और अन्य हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध के चलते मार्ग पर लंबा जाम लग गया और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।