भानपुरा: भानपुरा में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 नाबालिग, 3 बालिग महिलाएं और 2 पुरुष हिरासत में
1 नवंबर, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भानपुरा पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के ठिकानों पर बड़ी संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 08 नाबालिग बच्चियों, 03 बालिग महिलाओं और 02 पुरुषों को अभिरक्षा में लिया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील तथा एसडीओपी गरोठ विजय कुमार यादव के निर्देशन में टीम की करवाई ।