बेलछी: बेलछी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया
Belchhi, Patna | Oct 28, 2025 बेलछी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर मंगलवार की सुबह 6 बजे श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। सुबह लगभग 5 बजे से ही घाटों पर व्रती महिलाएँ एवं पुरुष अपने परिवारजनों के साथ पहुँच गए थे। गीत, भजन और “छठी मइया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।