सतबरवा: भाकपा जिला सचिव ने दुलसुलमा एवं मुरमा गांव में पदयात्रा की, जमीन मामले पर अंचलाधिकारी पर साधा निशाना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने पदयात्रा के पांचवे दिन गुरूवार दोपहर 3 बजे सतबरवा प्रखंड के दुलसुलमा एवं मुरमा गांव पहुंचे एवं जनसमस्याओं से अवगत हुए। पाया कि सतबरवा अंचल के अंतर्गत सबसे अधिक दलित एवं आदिवासियों की आबादी है और इनकी खतियानी जमीन की रसीद आज तक नहीं कटी है।