सौसर: सौसर के बेरडी में अखंड हरिनाम सप्ताह का दहीहंडी के साथ समापन, सांसद व विधायक रहे उपस्थित
सौसर के बेरडी में अखंड हरिनाम सप्ताह का दहीहंडी के साथ हुआ समापन सांसद विधायक रहे उपस्थित सौसर। बेरडी के विठ्ठल-रुक्मणी मंदिर में पिछले सात दिनों से चल रहे अखंड हरिनाम सप्ताह का आज शनिवार शाम 4 बजे समापन दहीहंडी कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में भजन मंडलियां पहुंचीं और भक्तिमय माहौल में कीर्तन किया। मंदिर परिसर में संत समाधान महाराज ने