कोंडागांव: कलेक्टर व एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कोंडागांव कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने सोमवार को राम मंदिर तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच विभाग के अधिकारियों को 20 दिसंबर तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नेशनल हाईवे के अधिकारी प्रज्ञानंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।