बमोरी: झागर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचालन, ब्लॉक व जिले के स्वयंसेवक हुए शामिल
Bamori, Guna | Oct 11, 2025 ग्राम झगड़ में 11 अक्टूबर 2025 11: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पथ संचलन निकल गया जिसमें जिले व ब्लॉक के स्वयंसेवक पथ संचलन में सम्मिलितहुएl पथ संचलन का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया l पथ संचलन ग्राम की विभिन्न मार्गो से होते हुए स्कूल पर पहुंचा यहां संचालन का समापन हुआ l