प्रधामंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उदघाटन #viral #ट्रेडिंग #कासगंज #up
कश्मीर की वादियों से एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई है. पहलगाम हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जम्मू-कश्मीर पहुंचे, तो साथ लाए विकास, भरोसे और बदलाव का पैगाम. इस ऐतिहासिक दौरे पर देश को मिला एक अनमोल तोहफा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब ब्रिज.