बाबूबरही: विधानसभा-34 से वीआईपी टिकट पर जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन किया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सोमवार संध्या 4:00 बजे मधुबनी के डीसीएलआर परिसर में वीआईपी के टिकट पर बाबूबरही विधानसभा-34 से मधुबनी जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन की है। मौके पर समर्थकों ने बिंदु गुलाब यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस संबंध में बिंदु गुलाब यादव ने जानकारी दी है।