मऊगंज: लौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देवतालाब नईगढ़ी रोड पर दबिश देकर तीन तस्कर गिरफ्तार, 7 पेटी देशी शराब बरामद
Mauganj, Rewa | Oct 29, 2025 मऊगंज जिले की लौर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देवतालाव नईगढी रोड मे दविस देकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 7 पेटी 350 शीशी देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये है बरामद किया है।लौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवतालाब स्थित नईगढ़ी रोड में तीन व्यक्ति शराब की पेटियां लेकर खड़े है।