ओबरा: आरक्षी सुनील कुमार को 'कॉप ऑफ द मंथ' घोषित किया गया, साइबर अपराध पर कार्रवाई के लिए सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सोनभद्र में आरक्षी सुनील कुमार को अक्टूबर माह का 'कॉप ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है। उन्हें सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा साइबर अपराध पर प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र और 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।आरक्षी सुनील कुमार सोनभद्र जनपद के थाना चोपन में तैनात हैं।