गांव चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की पंचायत आयोजित हुई। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने पानी की दुर्गंध और आरडीएफ पेपर मिल में कूड़ा जलाने से स्वास्थ्य व वातावरण पर पड़ रहे खतरे पर चिंता जताई। मलिक ने ग्रामीणों से अपील की कि सब मिलकर प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हों।