देवसर: गडेडिया सड़क पर अनियंत्रित होकर नाली में गिरा वाहन, चालक बाल-बाल बचा
राखड लोड वाहन बैढ़न से वरगवा की ओर जा रही तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा फंसी। लाख कोशिशें के बाद भी वाहन को चालक नहीं निकल सका हालांकि हादसे में चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वाहन तेज गति से आ रही थी अचानक अनियंत्रित हो गई जिसे वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और हादसे का शिकार हो गया।