आमला: जनपद पंचायत आमला में लॉटरी से 64 व्यापारियों को आवंटित की गई पटाखे की दुकानें
Amla, Betul | Oct 15, 2025 आमला तहसील में 14 अक्टूबर को 2 बजे करीब आमला एसडीएम, तहसीलदार, आमला टीआई, सीएमओ के द्वारा आमला के पटाखा व्यपारियों को लॉटरी के माध्यम से 64 व्यपारियों की पटाखा की दुकाने आवंटित की है। सभी दुकानदारों कहा है कि शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है।