बरही: ग्राम बगैहा में खुले आसमान के नीचे रखी हजारों क्विंटल धान, परिवहन न होने से मंडरा रहा खतरा, प्रशासन बेखबर
Barhi, Katni | Dec 28, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के बगैहा में हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे रखी है परिवहन न होने से खतरा मंडरा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है। बताया गया है कि यहां लगभग 40000 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमें 15000 कुंतल परिवहन किया गया है 35000 क्विंटल खुले आसमान के नीचे रखिए ऐसे में किसानों को धान का पैसा नहीं आ रहा है तो वही खुले में धान