मांझा: देवापुर पुर्दील टोला नहर पर गिरा पेड़, सूचना मिलते ही माझा सीओ पहुंचे, तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन
गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र के देवापुर पुर्दील टोला नहर पर पेड़ गिर गया। जिसके बाद शनिवार के दोपहर 2:00 बजे जब मांझा सीओ को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचकर गिरे हुए पेड़ को हटवाया है। वहीं पेड़ गिरने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।