सरई: गोवर्धन पूजा पर गौशाला बौडिहवा टोला में विधायक राजेंद्र मेश्राम ने की पूजा-अर्चना
गौशाला बौडिहवा टोला, ग्राम पंचायत गन्नई में बुधवार को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम गाँववासियों के साथ श्रद्धा और उत्साह से पूजा-अर्चना में शामिल हुए। विधायक मेश्राम ने इस पर्व का महत्व बताते हुए कहा, "यह पर्व गौसंवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक एकता का प्रतीक है, जो हमें प्र