सकलडीहा: गंजख्वाजा के समीप चलती ट्रेन से गिरा एक यात्री, हालत नाजुक, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल
जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा समीप मंगलवार शाम एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। यात्री को गंभीर चोट आई है, हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्री की पहचान श्याम सुंदर राम 29 वर्ष निवासी रनोरा बाटा जिला रोहतास बिहार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि झपकी आने के कारण वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। आरपीएफ ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।