शिव: सीमावर्ती इलाकों में लंपी बीमारी से मवेशियों की मौत पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जताई गहरी चिंता, CM को लिखा पत्र
Sheo, Barmer | Oct 7, 2025 सीमावर्ती इलाकों में लंपी बीमारी से मवेशियों की मौत पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने जताई गहरी चिंता, मुख्यमंत्री को मंगलवार शाम 7:00 बजे लिखा पत्र — विशेष टीम गठन और टीकाकरण अभियान की उठाई मांग।राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) का कहर बढ़ने लगा है। हज़ारों मवेशियों की मौत और पशुपालकों की टूटी।