तिजारा: भिवाड़ी पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, तीन जीवित गोवंश को मुक्त कराया, कुख्यात तस्कर सायम गिरफ्तार
भिवाड़ी की जेरौली थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जीवित गोवंश मुक्त कराए हैं और कुख्यात तस्कर सायम उर्फ सैयम को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सायम पर राजस्थान और हरियाणा में 10 से 11 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पिकअप में गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे। करीब 6 से 7 आरोपी फरार हो गए। तलाश जारी