लालगंज: चककोटार गांव में ननिहाल में आई किशोरी की फंदे पर झूलने से हुई मौत, परसिया निवासी पिता की तहरीर पर शव भेजा गया पीएम हाउस
हलिया थाना क्षेत्र के गौरवा परसिया गांव निवासी किशोरी की ननिहाल में कच्चे मकान के अंदर बड़ेर में फांसी लगाकर सोमवार को जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पिता ने हलिया थाने में बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे तहरीर देकर पुलिस से पीएम कराने की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौरवा परसिया निवासी मुमताज की 14 वर्षीया बेटी आयसा एक माह से चक कोटार गांव आई थी।