आमला: बिच्छूखान गांव में बैल ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, पैर में आई चोट, अस्पताल रेफर
Amla, Betul | Nov 10, 2025 आमला तहसील के बिच्छूखान गांव में 10 नवम्बर को 12 बजे करीब एक बुजुर्ग महिला को बैल ने हमला कर उठाकर पटक दिया है। जिससे महिला के पैर पर गभीर चोट आई है। परिजनों ने तत्काल उसे 108 एम्बुलेंस से आमला अस्पताल पहुंचाया है। परिजनों ने बताया कि मंगला बाई को बैल ने अचानक हमला उठाकर पटक दिया है. और एक पैर पर गभीर चोट आई है.उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया।