खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले बन्हेरा की है।जहाँ जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में गाली-गलौज व मारपीट हो गयीं। जिसकी शिकायत दोनों पक्षो ने थाना पहुँचकर की है। जहाँ पुलिस ने गुरुवार रात 9 बजे दो पक्षो की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार फरियादिया हसीना ने बताया कि बन्हेरा में हमारा मायका है और सभी बहनो की सामलाती जमीन है।