गोरखपुर के पाली क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई के लिए गेहूं के बीज न मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने राजकीय कृषि बीज भंडार घघसरा में अपनी नाराजगी व्यक्त की। बिखरा, इटार, नचनी, सुरगहना, बिजऊंवा और जालेहपार समेत आसपास के कई गांवों से किसान एकत्र होकर बीज वितरण केंद्र पहुंचे। प्रदर्शन में सुरेंद्र, कमलेश, सेवक सहित कई किसान शामिल थे।