नवाबगंज थाना पुलिस ने कपड़े की दुकान में हुई लूट की घटना का खुलासा बुधवार को कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, लूटे गए 30,980 रुपये और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह घटना 27 दिसंबर, 2025 को लालगोपाल गंज स्थित एक कपड़े की दुकान में हुई थी ।