विद्यापति नगर: विद्यापतिनगर में बारिश थमने के बाद गरमाया चुनावी माहौल, उम्मीदवारों का जनसंपर्क तेज
समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में वर्षा रुकते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर एनडीए, महागठबंधन, अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। वहीं बड़े नेताओं के आगमन से माहौल और गर्म हो गया है।