स्थानी ब्लॉक मुख्यालय के नौढिया बाजार में उसे वक्त बड़ा हादसा टल गया जब फुटपाथ पर सामान बेच रही एक महिला अचानक एक बेकाबू कार की चपेट में आने से बच गई। स्थानी लोगों ने बताया कि महिला दुकान लगाकर बैठी थी तभी एक चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आया और मोड़ लेते समय सीधे उसी की तरफ मुड़ गया इसके चपेट में आने से महिला बाल बाल बची।