शाजापुर: उज्जैन संभाग कमिश्नर ने शाजापुर कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना से हो रही सोयाबीन खरीदी का जायजा लिया
उज्जैनसंभाग कमिश्नर आज शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे,संभाग कमिश्नर आशीष सिंह अधिकारियों के दल के साथ सबसे पहले शाजापुर कृषि उपजमंडी पहुंचे और मंडी में भावांतर योजना के माध्यम से हो रही सोयाबीन खरीदी का जायजा लिया,इस दौरान संभाग कमिश्नर ने खुद व्यापारियों और किसानों के बीच होने वाली सोयाबीन की नीलामी और खरीदी की प्रक्रिया को देखा और किसानों से चर्चा की।